विश्व रॉलबाल दिवस की 19 वीं वर्षगांठ पर वाराणसी के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान
Submitted by Ratan Gupta on 29 January 2022 - 10:30pmखेल जगत वाराणसी गोपाल जी सेठ संवाददाता
वाराणसी/विश्व रॉलबाल दिवस की 19 वीं वर्षगांठ पर रॉलबाल खेल संघ वाराणसी द्वारा जनपद के उत्कृष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान होटल रिगार्ड, मिंट हाऊस में किया गयाI
वाराणसी रॉलबाल संघ की सचिव सुनीता गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2021-22 में वाराणसी जनपद के खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगीताओं मे बेहतरीन प्रदर्शन कियाI 12 वीं मिनी राज्यस्तरीय रोल बाल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में वाराणसी ने स्वर्ण एवम् बालिका वर्ग में कांस्य पदक जीता और 14 वीं जूनियर राज्यस्तरीय रोल बाल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कांस्य पदक जीताI