मंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चंदौली को 4 मेडल
Submitted by Ratan Gupta on 27 February 2022 - 10:20pmचंदौली जनपद को बॉक्सिंग में चार मैडल
चंदौली/वाराणसी स्थित चिरईगांव में वाराणसी मुक्केबाजी संघ व एपीएस बॉक्सिंग अकैडमी के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय चतुर्थ मंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चंदौली जनपद के नन्द बॉक्सिंग अकैडमी से चार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।
जिसमे 36 केजी में दिव्य प्रकाश ने सिल्वर मेडल,50 केजी में दिनेश कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल व 52 केजी में ओम चौहान ने गोल्ड मेडल जीता तो बालिका वर्ग में आदिति वेदराज ने भी गोल्ड मेडल जीत जनपद का नाम रोशन किया।