खेल समाचार
25 वी सबजूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप मे उत्तर प्रदेश वना दोनों बालक /बालिका वर्ग का विजेता
Submitted by Ratan Gupta on 26 September 2021 - 10:35pmभारतीय तीरंदाजी टीम का तीन रजत पर कब्जा, इंडिविजुअल रिकर्व महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
Submitted by Ratan Gupta on 26 September 2021 - 10:12pmगुरुकुल ताइक्वांडो एकेडेमी के खिलाड़ियों ने कोच मुकेश पाल के नेतृत्व में दी बेल्ट परीक्षा
Submitted by Ratan Gupta on 26 September 2021 - 9:42pmसीतापुर/ हमारे देश के बच्चे और नौजवान वर्तमान समय में सोशल मीडिया और आधुनिक उपकरण की लत के चलते स्वयं के अस्तित्व को खतरे में डाल रहे है आपके साथ वे स्वयं के शारीरिक तथा मानसिक विकास को उचित प्रकार से नहीं प्राप्त नही कर पा रहे है। इसी के चलते हमारे देश के भविष्य को सवारने तथा सशक्त करने के लिए हमें इस देश के भविष्य बच्चों तथा युवाओं को शारीरिक रूप से सक्रिय तथा सशक्त बनाने की आवश्यकता है।क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है, विवेकानंद जी ने भी देश के युवाओं को शसक्त बनाने का संदेश दिया है।
44 वी प्रदेशीय शूटिंग प्रतियोगिता का आगाज,1300 खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग
Submitted by Ratan Gupta on 26 September 2021 - 8:46pmलखनऊ/लखनऊ स्थित नादरगंज शूटिंग रेंज में आज यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में 44वी (स्मॉल बोर) स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया| शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय कुमार मौर्य (आईपीएस) व विशिष्ट अतिथि डा.आनंदेश्वर पांडेय (महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) के द्वारा टारगेट पर राइफल से निशाना साध कर किया गया|
प्रथम जनपदीय कैरम प्रतियोगिता संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 26 September 2021 - 4:09pmगाजियाबाद/दो दिवसीय जिला कैरम प्रतियोगिता होली चाइल्ड हायर सेकेंडरी स्कूल चौधरी मोड़ जीटी रोड गाजियाबाद में संपन्न हुई ।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि वीर सिंह त्यागी समाजसेवी प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार ट्रस्ट वह जिला अध्यक्ष सुभाष वादी भारतीय समाजवादपार्टी के द्वारा विजय खिलाड़ियों को मोमेंटो प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
आगरा में चल रही 25 वी राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
Submitted by Ratan Gupta on 26 September 2021 - 6:49amआगरा/आगरा की जॉन मिल्टन स्कूल में चल रही राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज उत्तर प्रदेश में केरला को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया पूर्वांचल ने विदर्भ को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया उत्तराखंड ने तेलंगाना को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया महाराष्ट्र ने तमिलनाडु को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया गोवा ने हरियाणा को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया ।
पैराशूटिंग कोच सुभाष राणा के जन्मदिन पर खेल जगत ने दी बधाई
Submitted by Ratan Gupta on 25 September 2021 - 7:30amदेहरादून / क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व खेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार नारायण सिंह राणा जी के छोटे पुत्र एवं राष्ट्रीय पैरा शूटिंग के कोच , युवाओं के प्रेणाश्रोत सुभाष राणा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।
आपके मार्गदर्शन में पैरा शूटिंग के खिलाड़ियों ने 5 मैडल जीत कर *टोकियो पैरा ओलिम्पिक 2020* में स्वर्णिम प्रदर्शन किया है एवं इतिहास के पन्नों में राष्ट्र का नाम समूचे विश्व मे स्वर्णिम अक्षरों में लिख दिया है। धन्य है ऐसे माता-पिता जिन्होंने आप जैसे पुत्र को जन्म दिया है।
खेल जगत फाउंडेशन के नाम का दुरुपयोग करने पर अवनीश कुमार पर गिरफ्तारी के आसार
Submitted by Ratan Gupta on 24 September 2021 - 10:01pmलखनऊ/ गत दिनों रायबरेली में युवा कल्याण अधिकारी को एक फर्जी पत्र के माध्यम से अज्ञात अवनीश कुमार ने किसी प्रकरण के सिलसिले में युवा कल्याण अधिकारी को भ्रामक पत्राचार के माध्यम में खेल जगत फाउंडेशन के नाम का इस्तेमाल किया है ।
जिसका फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता जी ने इसका खंडन करते हुए यह कहा कि किसी भी अवनीश कुमार नामक व्यक्ति का किसी भी प्रकार से संस्था से ना नामांकित है ना पंजीकृत है इससे यह प्रतीत होता हैं कि यह पत्र पूर्णतया फर्जी है ।
एनईआर लखनऊ इंटर डिपार्टमेंटल फुटसॉल टूर्नामेंट 26 सितंबर से
Submitted by Ratan Gupta on 24 September 2021 - 7:54pmलखनऊ। पूर्वोेत्तर रेलवे लखनऊ की उम्दा दस टीमें आगामी 26 सितंबर से शुरू होने वाले इंटर डिपार्टमेंटल फुटसॉल टूर्नामेंट में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। पूर्वोेत्तर रेलवे लखनऊ के सीनियर डीसीएम व खेल अधिकारी अम्बर प्रताप सिंह ने बताया कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन 26 सितंबर को पूर्वोेत्तर रेलवे लखनऊ (एनईआर लखनऊ) की डीआरएम डा.मोनिका अग्निहोत्री सुबह 9 बजे करेंगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच कामर्शियल चैलेंजर्स व पर्सनल वारियर्स के मध्य खेला जाएगा। दिन का दूसरा मैच मैकेनिकल मावरिक्स व इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स के मध्य