खेल समाचार
बॉक्सिंग है दिमाग का खेल : कोच गौरव ठाकुर
Submitted by Sharad Gupta on 28 June 2021 - 11:09pmबॉक्सिंग है दिमाग का खेल : कोच गौरव ठाकुर
रायबरेली से संचालित प्रदेश का प्रथम वर्चुअल ज़ूम ऐप बॉक्सिंग कोचिंग कैम्प का आज सातवां सेशन था। यह कैम्प उ०प्र० एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन एवं रायबरेली जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है। जिसकी देख रेख उ० प्र० एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सीपीएस तेवतिया जी एवं महासचिव अनिल मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष सैयद हसन रजा जैदी की देखरेख में हो रहा है।
वर्चुअल मीटिंग में बनी प्रतियोगिताओं की रणनीति
Submitted by Sharad Gupta on 28 June 2021 - 11:06pmयोग एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल द्वारा जूम ऐप पर वर्चुअल मीटिंग में बनी प्रतियोगिताओं की रणनीति
आज दिनांक 28 जून 2021, दिन-सोमवार को जूम ऐप पर वर्चुअल मीटिंग का आयोजन योग एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल के महासचिव कुमार नन्दजी द्वारा आयोजित किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्रद्धेय शोभित कुमार पाण्डेय जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अभिनेता रवि शंकर बने किक बॉक्सिंग के ब्रांड एंबेसडर
Submitted by Ratan Gupta on 28 June 2021 - 5:06pmखेल जगत संवाददाता सुल्तानपुर /वाको उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग के ब्रांड एम्बेसडर एवं बॉलीवुड अभिनेता रविशंकर ने सुल्तानपुर के एक प्रतिष्ठित होटल में प्रेसवार्ता आयोजित कर अपने आगामी फिल्मों के बारे में एवं किकबॉक्सिंग के नामचीन खिलाड़ियों को भी फिल्मों में शामिल करने का वादा किया।
रविशंकर के परिवार का है बॉलीवुड से पुराना नाता उनके बड़े पिता रामतीरथ मिश्रा भी बॉलीवुड के सुपरस्टार शशि कपूर के निजी सहायक के साथ बेहद करीबी माने जाते थे और उनके साथ कई फिल्मों में काम भी किये हैं।
फिल्मों में न हो भेदभाव:- रविशंकर
अभिषेक वर्मा को पेरिस में विश्व कप स्टेज -3 में कंपाउंड मेन इवेंट में व्यक्तिगत स्वर्ण
Submitted by Sharad Gupta on 27 June 2021 - 11:38pmअभिषेक वर्मा को पेरिस में विश्व कप स्टेज -3 में कंपाउंड मेन इवेंट में व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने के लिए बधाई। यह वास्तव में एक बड़ी उपलब्धि है और हमारे देश को वास्तव में उन पर गर्व है। 2015-विश्व कप चरण -4 में पोलैंड के बाद विश्व कप में यह उनका दूसरा स्वर्ण पदक है। वह देश के आने वाले तीरंदाजों के लिए एक प्रेरणा हैं।
देश के सबसे ठंडे व ऊँचे इलाके में पहली आत्मरक्षा की कक्षा शुरू
Submitted by Ratan Gupta on 27 June 2021 - 8:55pmवाराणासी 28 जून। कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती। इसे उच्चतम तरीके से प्रस्तुत किया है देश की समाज कल्याण संस्था- वॉरियर एजुकेशन एण्ड स्पोर्ट्स काउंसिल ने, जिन्होंने लद्दाख के ,कारगिल जिले में स्थित द्रास (दुनिया का दूसरा सबसे ठंढी जगह- अधिकतम तापमान -59℃) में फौजी भाइयों को ताइक्वांडो खेल व आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए अपने एक कोच जो सेना में ही शिक्षा अनुदेशक के पद पर कार्यरत है उन को प्रशिक्षण देने के लिए नियुक्त किया है। जो वहाँ के फौजी भाइयों, कमांडोज तथा वहाँ छुट्टी बिताने जाने वाले फौजियों के परिवारजनों को भी प्रशिक्षित करेंगे। इस तरह का देश मे आत्मरक्षा प्रशिक्षण द
डा.आरपी सिंह को ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए सिफारिश
Submitted by Sharad Gupta on 27 June 2021 - 7:00amखेल दिवस स्पेशल 2021
Submitted by Ratan Gupta on 26 June 2021 - 9:26pmबरेली /आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला जो विभिन्न खेल संघों के सहयोग से 1 जुलाई से 29 अगस्त तक चलेगी इस कार्यशाला में देश भर के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं जो पूर्णता निशुल्क रहेगा। खेल जगत मैं वार्षिक मेंबर शिप ₹120 जो सभी खिलाड़ी को अनिवार्य रहेगी।
कार्यशाला में खेल के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा व आपके कैरियर से जुड़ी बातों को भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा जिससे विभिन्न तथाकथित फर्जी खेल संघों में आप न फस पाए।
टोक्यो में पहुंचने वाले भारतीय ओलंपिक दल को शुभकामनाएं दी
Submitted by Ratan Gupta on 26 June 2021 - 3:26pmऐसे ट्रेनिंग समय-समय पर बॉक्सरों में उर्जासंचार केलिए आवश्यक : रुखसार बनो
Submitted by Sharad Gupta on 26 June 2021 - 1:51pmऐसे ट्रेनिंग समय-समय पर बॉक्सरों में उर्जासंचार केलिए आवश्यक : रुखसार बनो
लालगंज रायबरेली। रायबरेली से संचालित उत्तर प्रदेश का प्रथम वर्चुअल जूम एप बॉक्सिंग कोचिंग कैंप का आज छठवां सेशन था। जिसको पूर्ण रूप से आज रुखसार बानो एन आई एस बॉक्सिंग कोच ने कराया, और बॉक्सिंग की सभी बारीकियों को बहुत ही अच्छी तरीके से समझाया।