खेल समाचार

वर्चुअल राष्ट्रीय नानचाकू प्रतियोगिता का आयोजन

राष्ट्रीय नावचाकू प्रतियोगिता में कानपुर के खिलाडियो का वर्चस्व रहा 

 कानपुर : नानचाकू एसोसिएशन ऑफ इंडिया अरा आयोजित वर्चुअल राष्ट्रिय नानचाकू प्रतियोगिता का आयोजन 14 व15 अगस्त को सम्पन्न हुआ ।

जिसका परिणाम 18 अगस्त को घोषित किया गया।  दिनांक 20/08/2021 को सभी खिलाड़ियों का सम्मान समारोह एवं प्रमाण पत्र न पदक वितरण का कार्यक्रम होना सुनिन्चित हुआ है। जिसमे मुख्य अतिथि कानपुर ओलंपिक एसोसिएशन के महा सचिव राजत अदित्य दिक्षित जरी एवं कानपुर क्रीडा भारती के पदाधिकारी खिलाडियों को सम्मानित कर पदक व प्रमाण पत्र वितरण करेगे |

सीएम योगी ने गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा व समस्त पदक प्राप्त विजेताओं को लखनऊ के ऐतिहासिक प्रोग्राम में किया सम्मानित

सीएम योगी ने गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा व समस्त पदक प्राप्त विजेताओं को लखनऊ के ऐतिहासिक प्रोग्राम में किया सम्मानित

 

लखनऊ ब्यूरो : ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने पुरस्कृत किया. प्रदेश सरकार की ओर से जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को सर्वाधिक दो करोड़ रुपये की इनामी राशि व पुरुष हॉकी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया ।

ओपन ताइक्वांडो ऑनलाइन तुमसे एंड स्पीड प्रतियोगिता का आयोजन

ओपन ताइक्वांडो ऑनलाइन तुमसे एंड स्पीड प्रतियोगिता 10 से 13 जुलाई 2021 मुम्बई में आयोजित हुई ।

जिसमें डीपीएस काशी के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन किया ।

अंशिका राय, अपर्णा राय, प्रखर जयसवाल ने स्वर्ण पदक श्रेयश्चि श्रीवास्तव, कुंवर सिद्धार्थ, उत्कर्ष जयसवाल रजत तथा खुशबु सिंह ने काँस्या पदक हासिल कियाा। डीपीएस के प्रधानाचार्य सुनील सिंह रावत और मैनेजर संदीप सिंह ने उनके कोच राशिद अहमद और बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

अनिलअग्रवाल सांसद राज्यसभा के द्वारा खिलाड़ियों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया

अनिलअग्रवाल सांसद राज्यसभा के द्वारा खिलाड़ियों के साथ टीम कोच को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया ।  राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप दिनांक 10 अगस्त 2021 से 12 अगस्त 2021 तक लखनऊ मैं संपन्न हुई ।

इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद से आकांक्षा ,नंदन, आकांक्षा सैनी, वैष्णवी शर्मा, अदिति, अनन्या, अभय , मेडल व प्रमाण पत्र प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए जाएंगे ।

इस अवसर पर टीम कोच कपिल शर्मा, नीरज पाल, देवेंद्र कुमार, डॉक्टर प्रवीण कुमार उपस्थित रहे ।

 

उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन का चतुर्वाषिक आम चुनाव आज

उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन का चतुर्वाषिक आम चुनाव आज ।

 

वाराणसी, 19 अगस्त :  उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन का चतुर्वाषिक आम चुनाव प्रक्रिया कल 20 अगस्त को पूर्वान्ह 11=30 बजे से सिंह निकेतन मलदहिया में शुरू होकर अपरान्ह चार बजे तक चलेगी ।

  उक्त जानकारी देते हुये उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष  बैजनाथ सिंह ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी  राधेलाल एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष सेन्ट्रल बार एसोसिएशन सारी चुनावी प्रक्रिया को पूरा करायेगें ।

इंडिपेंडेंस डे कप कराटे प्रतियोगिता का आयोजन

जिला स्पोर्ट्स कराटे दो एसोसिएशन एवं आर्य समाज ताजगंज द्वारा इंडिपेंडेंस डे कप कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

जिसमें आगरा के विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया प्रतियोगिता सब जूनियर एवं जूनियर वर्गों में आयोजित हुई उत्तीर्ण खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए प्रतियोगिता में आगरा के 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया प्रतियोगिता निशुल्क रखी गई थी प्रतियोगिता का संचालन जिला स्पोर्ट्स कराटे दो एसोसिएशन के महासचिव निर्मल गोस्वामी द्वारा किया गया ।

आजमगढ़ की अंशिका विश्वकर्मा व जारा नूरशाद प्रदेश स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया 

आजमगढ़ की अंशिका विश्वकर्मा व जारा नूरशाद प्रदेश स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया 

संवाददाता आजमगढ़: खेल जगत फाउंडेशन आजमगढ़ व आर.एस.मार्शल आर्ट एण्ड फिटनेस एकेडमी में अभ्यासरत बच्चे एवं बच्चियां कई जनपदीय व प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके हैं। 

 

ऑल उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित जनपद आजमगढ़ के पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल में 10 वी राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का तीन दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है।

 

लातेहार की बबिता ने जीता मटका फोड़ प्रतियोगिता

लातेहार की बबिता ने जीता मटका फोड़ प्रतियोगिता

लातेहार :  स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गड़वा जिले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में लातेहार के लड़के एवं लडकियों ने प्रतिभाग किया. सर्वप्रथम मटका फोड़ प्रतियोगिता में लातेहार के बरियातू प्रखण्ड की बबिता कुमारी में सीधा मटके पर निशाना लगाकर फाइनल चरण में प्रवेश किया और फ़ाइनल में भी सीधा निशाना लगाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।

75 वें स्वतंत्रता दिवस पर PCA ने किया साइक्लोथॉन का आयोजन

75 वें स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर पेडल्यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन 75 किलोमीटर के साइक्लोथॉन का आयोजन कर रहा है ।

इसमें 100 से अधिक प्रोफेशनल साइकिलिस्ट भाग लिया 1090 चौराहा से रायबरेली रोड से होते हुए शिवगढ़ रिज़ॉर्ट निगोहा व वापस गाँधी प्रतिमा हज़रत गंज पर समाप्त हुईं ।

इस अवसर पर साइकिल एसोसिएशन के अध्यक्ष  राजेश वर्मा महासचिव आनन्द किशोर पाण्डेय कोषाध्यक्ष अरुण मौर्य , जी डी गोयनका स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल के अलावा शहर के कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की इस अवसर पर समापन समारोह में चौरी चौरा नामक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया ।

हर गांव एक तिरंगा की थीम पर आयोजित की गई साइकिल रेस

खेल जगत संवाददाता हरदोई /स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ  पर "हर गांव एक तिरंगा "की थीम पर हरदोई के शहीद उद्यान से साइकिल रेस के प्रतिभागियों को जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने दीक्षा जैन और शहीद स्मारक अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ के साथ हरी झण्डी दिख कर रवाना किया। 

पैडल फ़ॉर हेल्थ की इस साइकिल रेस में रास्ते मे पड़ने वाले गाँवो से युवक जुड़ते रहे। मिनी जलियांवाला बाग कांड के नाम से हरदोई में जाने जा रहे शहीद स्मारक सिमरिया, हरपालपुर  तक 51 किमी की रेस में लोगों ने भाग लिया।

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना