खेल समाचार
अलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट टेनिस क्रिकेट के तत्वाधान में टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता
Submitted by Sharad Gupta on 20 June 2021 - 10:44pmअलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट टेनिस क्रिकेट के तत्वाधान में टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता यादव क्रिकेट क्लब द्वारा नगला मसानी के अमन विहार कॉलोनी में क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मुक़ाबला खेल गया। मुख्य अतिथि के रुप में आई पूर्व मेयर संकुन्तला भारती ,अति विशिष्ट अतिथि ललतेश चौधरी ,डी आर वी यादव (प्रतिष्ठा आई ए एस अकादमी) रिंकू दीक्षित (संयुक्त सचिव अलीगढ़ टेनिस क्रिकेट),विनीत यादव (बॉडी बिल्डिंग)वैभव गौतम,विनोद माहौर रहे ।संकुन्तला भारती ने फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमो से परिचय प्राप्त कर मुकाबला आरंभ हुआ ।फाइनल मुकाबला यूनिक क्लब और संदीप इलेवन के वीच हुआ ,यूनिक क्लब ने टॉस जीत कर पहल
तीसरे दिन ऑनलाइन बॉक्सिंग ट्रेनिंग का सफल आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 20 June 2021 - 2:33pmतीसरे दिन ऑनलाइन बॉक्सिंग ट्रेनिंग का सफल आयोजन
लालगंज रायबरेली : सही वार्मअप और सही एक्सरसाइज खिलाड़ी को आगे बढ़ने में सहायता होता है व एक अच्छा खिलाड़ी बनाते हुए जीत की ओर अग्रसर करता है। यह उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला आईबा टू स्टार एनआईएस बॉक्सिंग कोच वैशाली सिंह ने रायबरेली से संचालित ऑनलाइन बॉक्सिंग कैम्प में अपने उद्बोधन के जरिए खिलाड़ियों से कहा। और साथ ही बॉडी स्ट्रैंथ को कैसे डेवलपमेंट करें इसका भी प्रशिक्षण दिया।
लखनऊ हास्टल के 13 खिलाड़ियों को प्रतिमाह देगा आर्थिक सहायता
Submitted by Sharad Gupta on 19 June 2021 - 7:36pmऑनलाइन बॉक्सिंग की ट्रेनिंग के दूसरे दिन
Submitted by Sharad Gupta on 19 June 2021 - 5:09pmलालगंज रायबरेली। उ0 प्र0 एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन तथा रायबरेली जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में जूम एप के जरिए ऑनलाइन बॉक्सिंग की ट्रेनिंग के दूसरे दिन भूपेंद्र सिंह यादव आईबा 2 स्टार एन आई एस कोच, डीएसओ मेरठ ने बॉक्सिंग की वार्मअप की पूरी जानकारी देकर शुरुआत किया। और बताया कि बॉक्सिंग में खिलाड़ियों को वार्मअप होना बहुत जरूरी होता है,ताकि खिलाड़ी की बॉडी में कोई इंजुरी ना हो।
ऑनलाइन बॉक्सिंग की ट्रेनिंग शुरू
Submitted by Sharad Gupta on 18 June 2021 - 10:58amलालगंज रायबरेली। उ0 प्र0 एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन तथा रायबरेली जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में जूम एप के जरिए ऑनलाइन बॉक्सिंग की ट्रेनिंग शुरू की गई। यह कैम्प 16 जून से 30 जून तक 1 दिन का नागा देकर चलाया जा रहा है इसमें उत्तर प्रदेश के एन आई एस कोच खिलाड़ियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहे हैं।
प्रथम दिन के प्रशिक्षण में अभिषेक कुमार धानुक आईबा 1स्टार एन आई एस कोच, डीएसओ बहराइच ने बॉक्सिंग की बेसिक जानकारी देकर शुरुआत किया।
ऑनलाइन बॉक्सिंग की ट्रेनिंग शुरू
Submitted by Sharad Gupta on 18 June 2021 - 10:58amलालगंज रायबरेली। उ0 प्र0 एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन तथा रायबरेली जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में जूम एप के जरिए ऑनलाइन बॉक्सिंग की ट्रेनिंग शुरू की गई। यह कैम्प 16 जून से 30 जून तक 1 दिन का नागा देकर चलाया जा रहा है इसमें उत्तर प्रदेश के एन आई एस कोच खिलाड़ियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहे हैं।
प्रथम दिन के प्रशिक्षण में अभिषेक कुमार धानुक आईबा 1स्टार एन आई एस कोच, डीएसओ बहराइच ने बॉक्सिंग की बेसिक जानकारी देकर शुरुआत किया।
वारियर क्रिकेट अकादमी व डीटीसीए मध्य ट्वेंटी ट्वेंटी मुकावला खेला गया
Submitted by Ratan Gupta on 14 June 2021 - 7:08pmआगामी अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस/कोविड काल में खेल समाज कि मदद/ ओलम्पिक समाज सेना गठन/टोक्यो ओलम्पिक के भारतीय खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को लेकर हूई बैठक
Submitted by Ratan Gupta on 13 June 2021 - 3:08pmखेल जगत संवादाता फतेहपुर /जिला ओलम्पिक संघ फतेहपुर द्वारा आयोजित समन्यवय बैठक में जिला युवा कल्याण विभाग के जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव, नेहरू युवा केन्द्र संगठन के जिला समन्वयक संदीप मिश्रा, जिला खेल विभाग के अनुराग श्रीवास्तव, जिला ओलम्पिक संघ के महासचिव लक्ष्मण एवार्डी रविकांत मिश्रा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के खेल प्रशिक्षक महेश सिंह चौहान जी, वरिष्ट खिलाड़ी अभिषेक सिंह, आयुष द्विवेदी के साथ वर्चुअल बैठक हूई जिसका संचालन जिला ओलम्पिक संघ एथलीट काउंसिल के संयोजक वरिष्ट खिलाड़ी लखन सिंह ने किया। बैठक में कोविड काल में प्रभावित खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, वरिष्ट खिलाड़ियों कि म