स्वतंत्रता दिवस पर दौड़े सीतापुर के खिलाड़ी
Submitted by Ratan Gupta on 15 August 2021 - 9:50pmखेल जगत सीतापुर संवादाता/ जिला सीतापुर एथेलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में अंडर 23 ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन मेजर ध्यानचंद स्टेडियम सीतापुर में किया गया।
अयोजन सचिव राज शर्मा ने बताया कि पुरुष महिला ओपन वर्ग में 67 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।
खिलाडियों ने पूरे उत्साह के साथ 100, 200, 400, 800, 1500, 5000 मीटर, लम्बी कूद, गोला फेंक आदि प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। निर्णायक के रूप में प्रमोद दीक्षित, प्रदीप तिवारी, अवधेश नंदन पाण्डे, अवनीश कुमार, धीरेंद्र, आशीष, देश दीपक, नन्द किशोर, जय प्रताप, पंकज कनौजिया, अमित, अर्पिता भार्गव ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।