देव, अंश, जय और रिया को दोहरी स्वर्णिम सफलता
Submitted by Sharad Gupta on 20 September 2021 - 6:08amलखनऊ साइकिलिंग ट्रायल/चैंपियनशिप:
देव, अंश, जय और रिया को दोहरी स्वर्णिम सफलता
लखनऊ, 19 सितम्बर 2021। देव मिश्रा, अंश पाण्डेय, जय तिवारी ने लखनऊ साइकिलिंग संघ के तत्वाधान में आयोजित लखनऊ साइकिलिंग ट्रायल चैंपियनशिप में अपना दबदबा बनाते हुए दोहरे स्वर्ण पदक जीते। डिफेंस एक्सपो ग्राउण्ड वृन्दावन कॉलोनी में आयोजित इस ट्रायल चैंपियनशिप में महिला वर्ग में रिया दोहरे स्वर्ण के साथ अव्वल रही। इस स्वर्णिम सफलता के साथ ही इन तीनों ने आगामी राज्य साइकिलिंग चैंपियनशिप में पदकों के लिए मजबूत दावेदारी जता दी है।