भावलखेड़ा टीम ने फाइनल में धमाकेदार एंट्री
Submitted by Ratan Gupta on 4 October 2021 - 8:13amभावलखेड़ा के नरमन सक्सेना बने मैन ऑफ दी मैच
शाहजहांपुर/ अजेय फॉर्म को जारी रखते हुए टीम भावलखेड़ा ने टीम बण्डा को बेहद रोमांचक मुकाबले में खेल के सभी विभागों में शिकस्त देकर शान से फाइनल में प्रवेश किया।
नायक यदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम की सेंट्रल पिच पर खेले गए बेसिक टीचर्स क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम भावलखेड़ा ने नरमन की धुआंधार पारी और अनोज, फ़रहान, अफ़ज़ाल, कुणाल, पुनीत व कप्तान सचिन के उपयोगी योगदान की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में 121/7 का स्कोर खड़ा किया।