खेल समाचार

तृतीय नेशनल ओपन कराटे प्रतियोगिता संपन्न

गाजियाबाद/केनेवा मावूनी का आयोजन 17 अक्टूबर को आयोजन आर रॉयल किड्स स्कूल गाजियाबाद में किया गया ।

प्रतियोगिता में हरियाणा, उत्तर प्रदेश ,दिल्ली , उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, चंडीगढ़,राज्यों के लगभग 145 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि डॉ संदीप चथरत द्वारा किया गया इसे साथ साथ समापन समारोह के मुख्य अतिथि राकेश यादव एमएलसी मेरठ मंडल द्वारा सभी विजई खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

सब जूनियर व कैडेट राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप का शुभारंभ 250 खिलाड़ियों कर रहे प्रतिभाग

सहारनपुर, सहारनपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में लड़कों व लड़कियों के लिए सब जूनियर व कैडेट स्टेट जूडो चैंपियनशिप का उद्घाटन किया गया।

चैंपियनशिप में लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, सहारनपुर, कानपुर, मुजफ्फरनगर, झांसी, सहारनपुर छात्रावास, बुलंदशहर, हापुड़, सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज, इटावा, कानपुर देहात, प्रयागराज, मथुरा, अंबेडकरनगर और फिरोजाबाद की टीमें भाग ले रही हैं.

वाराणसी के शिवदयाल यादव को हराकर प्रयागराज के अब्दुल रहमान चैम्पियन बने

चुनार,  मिर्जापुर,  / पहली बार फाइनल  में पंहुचे वाराणसी के  शिवदयाल   यादव  को  फाइनल  मैच में अपने बेहतरीन  खेल  से दो  सेटों में सीधे सेटों में  25=8, 25=7 से हराकर  प्रदेश के नम्बर वन खिलाड़ी  प्रयागराज  के अब्दुल रहमान  यू0पी0 स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट  के  चैम्पियन  बन गये ।

टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा 6 दिवसीय क्रिकेट कोचिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा 6 दिवसीय क्रिकेट कोचिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला अलीगढ के वारियर क्रिकेट अकादमी में किया गया ।

लखनऊ की शीला और सोनिया राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए चयनित

लखनऊ की शीला और सोनिया राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए चयनित

लखनऊ जिला एमेच्योर बॉक्सिंग ऐसोसिएशन के सचिव सहदेव सिंह ने बताया कि 13 एवं 14  अक्टूबर तक गाजियाबाद में आयोजित सीनियर महिला मुक्केबाजी चयन प्रतियोगिता में लखनऊ की दो मुक्केबाजों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 वी इलाइट राष्ट्रीय महिला  मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया I

सेपक टकरा खेल का हुआ आयोजन 6 टीमों ने किया प्रतिभाग

बरेली /साई ट्रैनिंग सेंटर कैंट बरेली में एक माह से चल रहे उत्तर प्रदेश सीनियर पुरूष/महिला चयनित टीम के खिलाड़ियों के दो महिला की 4 टीम और पुरुषों की 6 टीम ने भाग लिया ।

कोविद -19 के सभी अधिकृत नियमो का पालन करते हुए चैंपियनशिप का उदघाटन उत्तर प्रदेश सेपक टाकरा एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर सीरिया एस. एम के द्वारा किया गया,इस अवसर पर निर्णायक मंडल में मदन राणा , तान सिंह , पी . एस रोटोला द्वारा किया गया।

यू0पी0 स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट, कैरम में शॉट लगाकर किया विधायक अनुराग सिंह ने शुभारंभ

विनय शर्मा राजा वर्मा, धर्म-दर्शन,  धर्मेंद्र, उमैर, शिवदयाल यादव, मशीन खान, विशाल हैदर,मोहम्मद  सानू, अमन जायसवाल  ने पहला मैच जीता  ।

लखनऊ रोड साइकिलिंग टीम का चयन 17 अक्टूबर को

लखनऊ।  लखनऊ साइकिलिंग संघ के तत्वाधान में लखनऊ रोड साइकिलिंग टीम के चयन के लिए 17 अक्टूबर  को इको गार्डन में ट्रायल सुबह 7 बजे से आयोजित किया जाएगा। यह ट्रायल रोड श्रेणी में बालक, बालिका व महिला, पुरुष के लिए क्रॉस कन्ट्री एवं टाइम ट्रायल वर्गों में होगा। 

ट्रायल लखनऊ साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष श्री उत्कर्ष त्रिपाठी, सचिव श्री अनुराग बाजपेयी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आनंद किशोर पाण्डेय की देखरेख में कराया जाएगा। इस ट्रायल के माध्यम से चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लखनऊ जनपद टीम की तरफ से प्रतिभाग करेंगे।

अलीगढ़ ओलंपिक संघ ने स्केटिंग खिलाड़ियों को किया सम्मानित

अलीगढ़/मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ मंडल के तत्वावधान में हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित स्कैटिंग प्रतियोगिता में अलीगढ़ स्कैटिंग क्लासेज के 5 वर्ष से 12 वर्ष के छोटे बच्चों के पदक जीतने पर उनके उत्साहवर्धन के उद्देश्य से समृद्धि टाउनशिप में शेखर सर्राफ स्मृतीय खेल रतन एवं उनके कोच को शेखर सर्राफ स्मृतीय गुरु सम्मान से मंडलीय ओलंपिक अध्यक्ष इंजीनियर सुमित सर्राफ द्वारा सम्मानित किया गया ।

यू0पी0 स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट 16 से प्रदेश के 60 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

वाराणसी, 15, अक्टूबर  । डा0 सविता मेमोरियल ग्लोबल  एकेडमी ,चुनार  मिर्जापुर  के सभागार में कल यानी 17 अक्टूबर  को प्रातः दस बजे  से  प्रारम्भ  हो रही है ।

 इस रैंकिंग टूर्नामेंट में प्रदेश के विभिन्न  जिलों से  से कुल 60 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । प्रतियोगिता  में  प्रथम चार में जगंह  बनाने वाले खिलाड़ियों  को दिसंबर 21 में  वाराणसी में होने वाले फेडरेशन कप  तथा प्रथम 6 में स्थान बनाने वाले खिलाड़ियों  को मुम्बई  में होने वाले सीनियर नेशनल फरवरी 22  में प्रदेश का प्रतिनिधित्व  करने का मौका मिलेगा ।

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना