नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से डोर टू डोर " Clean India " कार्यक्रम का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 14 October 2021 - 1:33pmशाहजहांपुर में नेहरू युवा केंद्र की तरफ से ग्राम स्तरीय स्वच्छ भारत कार्यक्रम एवं स्वच्छ भारत जागरूकता कार्यक्रम ग्राम पंचायत भावलखेड़ा मे कराया। जिसमें ग्रामीणों को पॉलिथीन का उपयोग ना करके थैले का उपयोग करने की अपील की और ग्रामीणों को अपने आस-पड़ोस स्वच्छता रखने के लिए जागरूक किया, हमारे साथ गांव के प्रधान रूपराम वर्मा जी ने गांव में लोगों को जागरूक किया और लोगो को पालीथीन का ना इस्तेमाल करे इस के बारे में बताया