Bareilly
मशहूर क्रिकेटर महफ़ूज़ खान के पिता का निधन
Submitted by Sharad Gupta on 4 April 2021 - 8:49pmनार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे युवा शूटर
Submitted by Sharad Gupta on 17 March 2021 - 11:41pmशरद गुप्ता की रिपोर्ट :-
नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने जयपुर जाएंगे युवा शूटर
बरेली। जयपुर में 31 मार्च से छह अप्रैल तक होने वाली नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के युवा शूटर जाएंगे।
राइफल क्लब की शूटर कोच प्रगति पांडे ने बताया कि उसके अलावा मयंक पांडेय, प्रगति पांडेय, दीक्षा, रिया, तबस्सुम, रचित, हस्पेंदर, मयंक शर्मा, शुभ गुप्ता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए सभी शूटर नियमित अभ्यास कर रहे हैं।
49b सीनियर राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता बरेली में
Submitted by Sharad Gupta on 16 March 2021 - 5:17pm49b सीनियर राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता बरेली में
बरेली / बरेली ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में 17 से 21 मार्च तक आयोजित होने वाली 49b राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है यह जानकारी जिला ओलंपिक संघ के चेयरमैन विनय खंडेलवाल ने एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं प्रेषित की। तो वही समापन समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार करेंगे।
पारस भारद्वाज ने खेल जगत फाउंडेशन को गिफ्ट किया प्रिंटर
Submitted by Sharad Gupta on 13 March 2021 - 3:49pmपारस भारद्वाज ने खेल जगत फाउंडेशन को गिफ्ट किया प्रिंटर
बरेली / फतेहगंज पश्चिमी से पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे पारस भारद्वाज ने आज खेल जगत फाउंडेशन कार्यालय पहुंच कर खेल जगत फाउंडेशन कार्यालय प्रमुख शरद गुप्ता को खेल जगत की गतिविधियों से खुश होकर खेल जगत का कार्य और प्रगति की ओर अग्रसर रहे इस को ध्यान में रखते हुए पारस भारद्वाज ने नवीन प्रिंटर कार्यालय को गिफ्ट किया।