राज्य सीनियर वुशु में वाराणसी को 3 रजत एवं 1 कांस्य पदक
Submitted by Ratan Gupta on 20 September 2022 - 10:53pmवाराणसी 20 अक्टूबर || उत्तर प्रदेश वुशु एसोसिएशन द्वारा बागपत के बाबा श्यामल कुश्ती स्टेडियम, बड़ौत में 17 से 19 तारीख तक चली 21वीं सीनियर राज्य प्रतियोगिता वुशु में वाराणसी के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3 रजत एवं 1 कांस्य पदक जीत वाराणसी का नाम रोशन किया ।
उक्त जानकारी देते हुए जिला वुशु संघ के सचिव गोपाल जी सेठ ने बताया कि महिला वर्ग में मुस्कान बिजलानी (60kg) एवं नैंसी चौरसिया (65kg) ने रजत पदक जीता वही पुरुष वर्ग में सैन्ची मौग (85kg) ने रजत पदक व मुदस्सिर वसीम (75kg) ने कांस्य पदक जीता टीम कोच विजय गौड़ रहे।