यंत्रालय क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग का हुआ उद्धघाटन
Submitted by Ratan Gupta on 17 February 2022 - 8:28pmबरेली/ कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि मु.क.प्र. राजेश अवस्थी द्वारा किया गया जिसका पहला मैच स्टोर चैलेंजर और वैगन वारियर् के बीच खेला गया जिसमे स्टोर चेलेंजर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नईम के 15 रन की बदौलत 15 ओवर मे 8 विकेट पर 86 रन बनाये राधे मीना ने 9 की देकर 3 विकट हासिल किये जवाब में असीम कि ताबड़तोड़ 26 रन की पारी की बदौलत् वैगन वारियर् ने स्टोर डिपो चेलेंजर को 8 विकट से शिकस्त दी।