योग व वैकल्पिक चिकित्सा संकाय,लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा योग पर विचार गोष्ठी संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 7 June 2021 - 8:16pmलखनऊ /योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा संकाय,लखनऊ विश्वविद्यालय के तत्वाधान में सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 21 दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन के क्रम में योग एवं समग्र स्वास्थ्य विषयक वेविनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संकाय के समन्वयक डॉ अमरजीत यादव जी ने किया।आयोजन के प्रमुख वक्ता डॉ उमेश कुमार शुक्ला ने महर्षि पतंजलि द्वारा विरचित अष्टांग योग यथा- यम, नियम,आसन, प्राणायाम,प्रत्याहार, धारणा,ध्यान,समाधि का वैज्ञानिक एवं व्यवहारिक विवेचन करते हुए अष्टांग योग के फायदे एवं शारीरिक तथा मानसिक लाभ पर विस्तार से प्रकाश डाला।